Chennai Super Kings won the 13th edition of the Indian Premier League by 20 runs against Sunrisers Hyderabad on Tuesday. In this match, CSK captain MS Dhoni is getting a lot of praise for his captaincy and strategy. Something happened after the match whose videos and photos are being shared on social media and Dhoni is getting a lot of praise.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार 13 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की। बता दे चेन्नई सुपर किंग्स की ये इस सीजन में तीसरी जीत है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की ये 8 मैचों में तीसरी जीत है जबकि हैदराबाद को अपनी इस सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 6 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.
#MSDhoni #SRHTeam #IPL2020